- विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.uprtou.ac.in पर जो समय सारणी अपलोड है, कृपया उसमें दिनांक तिथि व पाली के अनुसार ही परीक्षा में सम्मिलित हो | प्रवेश पत्र में त्रुटी होने पर विश्वविद्यालय उत्तरदायी नहीं होगा |
- शिक्षार्थी संपूर्ण परीक्षा अवधि में अपना प्रवेश पत्र तथा परिचय पत्र अपने पास रक्खे तथा परीक्षा केंद्र पर उच्चाधिकारी, केन्द्राध्यक्ष, आतंरिक दल, उड़ाका दल तथा कक्ष निरीक्षक के मांगने पे प्रस्तुत करे |
- शिक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुचे तथा अपने निर्धारित/आवंटित स्थान पर ही बैठे | किसी भी शिक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के ३० मिनट पश्चात परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा | परीक्षा समाप्ति के बाद ही कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी |
- परीक्षा केंद्र या कक्ष में किसी प्रकार की अनुशासन्हीनता को "अनुचित साधन प्रयोग" मानकर तद्दनुसार आवश्यक कारवाई सुनिश्चित की जाएगी |
- प्रवेश पत्र, डेस्क, वस्त्रो तथा दीवाल आदि पर कुछ भी लिखना "अनुचित साधन प्रयोग" मन जायेगा |
- परीक्षा केंद्र पर शिक्षार्थी मोबाइल फ़ोन, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लेकर नहीं आयेंगे | शिक्षार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद होने पर अनुचित साधन के प्रयोग के अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी |
- यह देखना शिक्षार्थी का दायित्व है कि उसे सही प्रश्न पुस्तिका, सही OMR तथा निर्धारित स्थान मिला है |
- उत्तर पुस्तिका के किसी भाग पर शिक्षार्थी अपना नाम नहीं लिखे और ना ही पहचान हेतु कोई चिन्ह बनाये |
- शिक्षार्थी परीक्षा के उपरान्त अपनी प्रश्न पुस्तिका व OMR कक्ष निरीक्षक को सौपने के बाद ही परीक्षा केंद्र छोड़े |
- परीक्षा सम्बन्धी किसी भी कठिनाई की दशा में coe@uprtou.ac.in पर लिखें अथवा परीक्षा अवधि में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कृपया निभ्न मोबाइल नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है |
7525048019,7525048094,7525048095,7525048109,7525048074,7525048037,7525048066,7525048119
|