- आपके आवेदन पत्र में सूचित अहर्ता / पात्रता की जांच विश्वविद्यालय द्वारा नही की गई है| अतः विज्ञापन में अथवा विवरणिका या वेबसाइट पर वर्णित अहर्ता / पात्रता को पढ़कर आप स्वयं अपनी अहर्ता / पात्रता को सुनिश्चित कर लें और पूर्णतया पात्र होने की दशा में ही परीक्षा में सम्मिलित हो|
- विश्वविद्यालय द्वारा जांच करने पर यदि किसी स्तर पर आप अनहर्य / अपात्र पाए जाते हैं तो आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा| आपको परीक्षा में पूर्णतया औपबंधित आधार पर बैठने की अनुमति दी गयी है|
- अभ्यर्थी को अपने आवंटित कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देनी है|
- कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र में परिवर्तन संभव नहीं है|
- परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के समय से 1/2 घंटे पूर्व ही पहुँच जाएं तथा परीक्षा प्रारंभ होने से 20 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में अपना स्थान ग्रहण कर लें|
- परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के कागज सादे अथवा मुद्रित, लिफाफे, क्लिपबोर्ड, केलकुलेटर, सेलफोन, डिजिटल डायरी, पामटॉप तथा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबंधित है|
- परीक्षा के उपरांत परीक्षा कक्ष में प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रक आपको कक्ष निरीक्षक को सौपनी है|
- अपना प्रवेश पत्र आपको प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने तक मूल रूम से सुरक्षित रखना है, प्रवेश परामर्श के समय इसकी जरूरत होगी|
- यदि आपके द्वारा दी गई कोई भी सूचना गलत पायी जाती है तो आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा|
- परीक्षा के समय किसी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर आपको परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा तथा आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा|
- किसी भी प्रकार की अस्पष्टता या भ्रम की स्थिति में समन्वयक पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2024 उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, फाफामऊ, प्रयागराज में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें अथवा मोबाइल संख्या पर सम्पर्क करें| (7525048011, 7275054263, 7525048009, 7525048149)
- किसी भी प्रकार की विधिक कार्यवाही केवल प्रयागराज क्षेत्र में होगी|
- अभ्यर्थियों को कोविड-19 के निर्देशो का अनुपालन करना अनिवार्य है|
- एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या के लिए कृपया हमें मेल करें uprtouentrance@uprtouphd.co.in या कॉल करें Mob: 9455293384
|